scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमविदेशअमेरिका में मिट्टी बचाओ वॉकेथॉन में शामिल हुए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग

अमेरिका में मिट्टी बचाओ वॉकेथॉन में शामिल हुए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग

Text Size:

ह्यूस्टन, 19 जून (भाषा) अमेरिका में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने मिट्टी के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित ‘वॉकेथॉन’ में हिस्सा लिया। उन्होंने दुनियाभर के लोगों से मिट्टी के जैविक तत्व को 3-6 प्रतिशत तक बढ़ाने की दिशा में प्रयास तेज करने का आग्रह भी किया।

‘कॉन्शियस प्लैनेट’ के सहयोग से ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांच किलोमीटर लंबी वॉकेथॉन मानव गतिविधियों को प्रकृति और हमारे ग्रह पर मौजूद सभी जीवों की सहायता के लिए संरेखित करने के प्रयास का हिस्सा थी, ताकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके।

अधिकारियों के अनुसार, चिलचिलाती गर्मी के बावजूद उत्तर और दक्षिण अमेरिका के 60 से अधिक शहरों में सैकड़ों लोग मिट्टी बचाओ आंदोलन में शामिल हुए।

ह्यूस्टन में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों और प्रवासी भारतीयों सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने वॉकेथॉन में हिस्सा लिया।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments