scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशपेंटागन ने कहा, काबुल से लोगों को तेजी से बाहर निकालने के लिए तालिबान के साथ बातचीत कर रहा अमेरिका

पेंटागन ने कहा, काबुल से लोगों को तेजी से बाहर निकालने के लिए तालिबान के साथ बातचीत कर रहा अमेरिका

पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 325 अमेरिकी नागरिकों सहित लगभग 2,000 लोगों को अमेरिकी वायु सेना के सी-17 द्वारा 18 उड़ानों में काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकाला गया है.

Text Size:

वाशिंगटन: पेंटागन ने बुधवार को कहा कि काबुल हवाईअड्डे पर वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी चौकियों और कर्फ्यू के बारे में तालिबान कमांडरों से बात कर रहे हैं. कर्फ्यू से हवाईअड्डे तक पहुंचने वाले अमेरिकियों और अफगानों की संख्या सीमित हो गयी है.

पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि नौसेना के रियर एडमिरल पीटर वेस्ली लोगों को बाहर निकालने की गति को और तेज करने के प्रयास में तालिबान कमांडरों के साथ संवाद कर रहे हैं. बड़ी संख्या में अमेरिका और अन्य देशों के नागरिक बाहर निकलने के लिए कोशिश कर रहे हैं.

किर्बी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 325 अमेरिकी नागरिकों सहित लगभग 2,000 लोगों को अमेरिकी वायु सेना के सी-17 परिवहन विमानों द्वारा 18 उड़ानों में काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकाला गया है.

किर्बी ने कहा कि आगामी 24 घंटों में वायु सेना की उड़ानों की संख्या इतनी ही होने की संभावना है. हालांकि उन्होंने कहा कि वह अनुमान नहीं लगा सकते कि वे कितने लोगों को ले जाएंगे.

किर्बी ने कहा, ‘सैन्य उड़ानें लगातार आ रही हैं और प्रस्थान कर रही हैं और सीमित संख्या में वाणिज्यिक उड़ानें संचालित हो रही हैं, साथ ही कुछ विदेशी अनुबंधित उड़ानें आ-जा रही हैं.’

share & View comments