scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने नागरिकों के खिलाफ सैन्य सुनवायी के पक्ष में फैसला सुनाया

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने नागरिकों के खिलाफ सैन्य सुनवायी के पक्ष में फैसला सुनाया

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, सात मई (भाषा) पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को असैन्य नागरिकों के विरूद्ध सैन्य सुनवायी के पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे 9 मई, 2023 के हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने का मार्ग प्रशस्त हो गया।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था और कथित तौर पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया था।

न्यायमूर्ति अमीनुद्दीन खान की अगुवाई वाली उच्चतम न्यायालय की सात सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने अक्टूबर 2023 के शीर्ष अदालत के मूल फैसले के खिलाफ कई अंत:अदालती अपीलों पर सुनवाई की, जिसमें कहा गया था कि असैन्य नागरिकों की सैन्य सुनवायी नहीं की जा सकती।

दो के मुकाबले पांच से विभाजित फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति अमीनुद्दीन ने 10 पृष्ठ का संक्षिप्त आदेश सुनाया, अपील स्वीकार की तथा 9 मई, 2023 के हमलों में शामिल नागरिकों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी।

हालांकि, उन्होंने सरकार को निर्देश दिया कि वह 45 दिनों के भीतर सेना के कानून में आवश्यक संशोधन करे ताकि दोषी व्यक्तियों को उच्च न्यायालय में अपनी सजा के विरुद्ध अपील करने का अधिकार मिल सके।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments