scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के राजनीतिक दलों ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया

पाकिस्तान के राजनीतिक दलों ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया

Text Size:

इस्लामाबाद, 16 दिसंबर (भाषा) इमरान खान की पार्टी को छोड़कर पाकिस्तान के सभी बड़े राजनीतिक दलों ने शीर्ष अदालत के दखल पर आठ फरवरी को आम चुनाव कराने की घोषणा का स्वागत किया।

इन दलों ने कहा कि शीर्ष अदालत ने चुनाव में देरी की एक ‘बड़ी साजिश’ विफल कर दी तथा ‘लोकतंत्र की रक्षा की।’

डॉन अखबार के अनुसार जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने चुनाव अधिकारियों के रूप में नियुक्त किये गये नौकरशाहों के पक्षपातपूर्ण रवैये पर सवाल उठाना जारी रखा है।

लेकिन पार्टी ने कहा कि वह ‘समय से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव’ चाहती है।

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने शुक्रवार देर रात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। उससे पहले उच्चतम न्यायालय ने नौकरशाहों की निर्वाचन अधिकारियों के रूप में नियुक्ति पर लाहौर उच्च न्यायालय का आदेश निलंबित कर दिया।

पीटीआई की अर्जी पर सुनवाई करते हुए लाहौर उच्च न्यायालय ने बुधवार को आठ जनवरी के चुनाव के लिए नौकरशाहों को निर्वाचन अधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने के चुनाव आयोग के फैसले पर अस्थायी रोक लगा दी थी। उच्च न्यायालय के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी गई थी।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग -नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने उच्चतम न्यायालय की तारीफ की और कहा कि उसने ‘लोकतंत्र एवं संविधान के खिलाफ पीटीआई की साजिश विफल कर दी। ’ उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ आठ फरवरी का चुनाव सुनिश्चित करने का शीर्ष अदालत का ऐतिहासिक फैसला लोकतंत्र को मजबूत करेगा और संविधान की रक्षा करेगा।’’

उनके पोस्ट में यह भी आरोप लगाया गया है, ‘‘ इमरान खान की पीटीआई चुनाव नहीं चाहती है।’’

उच्चतम न्यायालय के फैसले पर इस्तेहकाम -ए-पाकिस्तान के सूचना सचिव डॉ. फिरदौस आशक अवान ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने लोकतंत्र को बचाया है तथा संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित की है जिसके लिए हम उसके प्रति आभारी हैं।’’

डॉन के अनुसार मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट -पाकिस्तान के अमीनुल हक ने कराची में फैसले का स्वागत किया और कहा कि अदालत ने आम चुनाव पर मंडरा रही अनिश्चितताओं और अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

डॉन ने हक के हवाले से कहा, ‘‘ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के पंजाब महासचिव हसन मुर्तुजा ने कहा कि चुनाव में देरी कराने की एक बड़ी साजिश विफल कर दी गयी।’’

भाषा राजकुमार संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments