scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के PM इमरान खान ने कहा- अफगानिस्तान को अलग-थलग करना दुनिया के लिए 'नुकसानदेह'

पाकिस्तान के PM इमरान खान ने कहा- अफगानिस्तान को अलग-थलग करना दुनिया के लिए ‘नुकसानदेह’

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि अफगानिस्तान पर शीर्ष समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए खान ने कहा कि पाकिस्तान मानवीय संकट को टालने के लिए हर संभव तरीके से अफगान लोगों का समर्थन करेगा.

Text Size:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान के लोगों का समर्थन करने का आग्रह करते हुए,बुधवार को कहा कि युद्धग्रस्त राष्ट्र को अलग-थलग कर देना दुनिया के लिए “नुकसानदेह” होगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि अफगानिस्तान पर शीर्ष समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए खान ने कहा कि पाकिस्तान मानवीय संकट को टालने के लिए हर संभव तरीके से अफगान लोगों का समर्थन करेगा.

इससे पहले एक ट्वीट में, पीएमओ ने खान के हवाले से कहा था कि “अफगानिस्तान से अलग होना दुनिया के लिए नुकसानदेह होगा.’

बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि दुनिया अफगानिस्तान से कट जाने की गलती नहीं दोहराएगी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान के कमजोर लोगों का समर्थन करने का आग्रह किया.’

प्रधानमंत्री खान ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि पाकिस्तान पहले ही अफगानिस्तान को पांच अरब रुपये की मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें खाद्य वस्तुएं और आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति शामिल है.

share & View comments