scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज ने गलती से खुद को ‘विपक्ष का नेता’ कह दिया

पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज ने गलती से खुद को ‘विपक्ष का नेता’ कह दिया

Text Size:

इस्लामाबाद, तीन मार्च (भाषा) पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को नेशनल असेंबली में अपने संबोधन में गलती से खुद को ‘‘विपक्ष का नेता’’ कह दिया।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पीएमएल-एन के संयुक्त उम्मीदवार शहबाज को 336 सदस्यीय सदन में 201 वोट मिले।

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और शहबाज के प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले।

पीएमएल-एन अध्यक्ष ने उन पर विश्वास जताने तथा उन्हें सदन का नेता बनाने के लिए अपने बड़े भाई नवाज और सभी सहयोगियों का आभार जताया।

हालांकि, आभार व्यक्त करते समय उन्होंने अपने भाषण में गलती से खुद को ‘‘विपक्ष का नेता’’ कहा।

शहबाज ने कहा, ‘‘मैं अपनी पार्टी के सदस्यों को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने वोट देकर मुझे इस सदन में विपक्ष का नेता चुना।’’

भाषा शफीक वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments