ढाका, 16 अप्रैल (भाषा)पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलूच 15 वर्षों के अंतराल के बाद बृहस्पतिवार को विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के लिए बुधवार को बांग्लादेश पहुंचीं।
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रालय में दक्षिण एशिया इकाई की महानिदेशक इशरत जहां ने यहां हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बलूच का स्वागत किया।
बलूच बृहस्पतिवार को राजकीय अतिथि गृह ‘पद्मा’ में अपने बांग्लादेशी समकक्ष एम जशीम उद्दीन के साथ वार्ता करेंगी।
मामले से परिचित अधिकारियों ने बताया कि वार्ता के लिए कोई विशिष्ट एजेंडा तय नहीं किया गया है, क्योंकि चर्चा के दौरान आपसी हित के सभी क्षेत्रों पर चर्चा होने की संभावना है।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया, ‘‘इतने लंबे अंतराल के बाद, विषयों को पहले से प्राथमिकता देना कठिन है, लेकिन वार्ता व्यापक होगी।’’
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पिछला एफओसी 2010 में आयोजित किया गया था।
एफओसी के बाद बलूच अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस और विदेश मामलों के सलाहकार एम तौहीद हुसैन से भी शिष्टाचार भेंट करेंगी।
अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासनकाल के दौरान बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंध सबसे खराब स्थिति में थे, विशेषकर 2010 के बाद से, जब बांग्लादेश ने 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों के कट्टर सहयोगियों पर मुकदमा शुरू किया था।
हालांकि, पिछले वर्ष पांच अगस्त को छात्र नेतृत्व में हुए आंदोलन की वजह से हसीना को हटाए जाने और यूनुस की अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से संबंधों में सकारात्मक बदलाव आया।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.