scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमविदेशपाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में म्यांमा के साथ सहयोग बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में म्यांमा के साथ सहयोग बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 27 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को म्यांमा के साथ व्यापार एवं आर्थिक जुड़ाव, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, म्यांमा के विदेश मंत्री यू थान स्वे ने प्रधानमंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट की जिस दौरान शहबाज ने ये टिप्पणियां कीं।

इसमे कहा गया, “प्रधानमंत्री ने आए हुए गणमान्य अतिथि का स्वागत करते हुए म्यांमा के साथ पाकिस्तान के दीर्घकालिक संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने व्यापार और आर्थिक सहयोग, शिक्षा, संस्कृति, क्षमता निर्माण तथा लोगों के लोगों से संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग के विस्तार के महत्व पर जोर दिया।”

शहबाज ने मानव तस्करी से निपटने में म्यांमा के सहयोग और आसियान के साथ पाकिस्तान की भागीदारी के लिए उसके समर्थन की सराहना की। आसियान 10 सदस्यीय समूह है जिसमें इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमा और कंबोडिया शामिल हैं।

म्यांमा के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री शहबाज को गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने म्यांमा के नेतृत्व की ओर से शुभकामनाएं और बधाई दीं तथा परस्पर हित के क्षेत्रों में पाकिस्तान के साथ संबंधों को विस्तार देने की इच्छा व्यक्त की।

उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक डार भी बैठक में उपस्थित थे।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments