(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, तीन मार्च (भाषा) पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसने भारतीय नौसेना की एक पनडुब्बी के पाकिस्तानी जलक्षेत्र में प्रवेश करने के कथित प्रयास को विफल कर दिया है।
पाकिस्तानी सेना के एक बयान के अनुसार, फ्रांसीसी स्कॉर्पीन-श्रेणी पर आधारित भारत की नवीनतम कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी को गत एक मार्च को पाकिस्तानी नौसेना की एक पनडुब्बी रोधी युद्धक इकाई द्वारा ‘‘पता लगाया गया और रोका गया।’’
बयान में दावा किया गया कि पिछले पांच वर्षों में यह चौथी ऐसी घटना है। भारत की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
बयान में कहा गया है कि इस तरह की आखिरी कथित घटना अक्टूबर 2021 में हुई थी जब पाकिस्तानी नौसेना ने एक भारतीय पनडुब्बी का पता लगाया था और उसे पाकिस्तानी जलक्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया था।
इस बीच, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने भारत से पाकिस्तानी जलक्षेत्र से दूर रहने को कहा है।
भाषा अमित माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.