नई दिल्ली: पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की गिरफ्तारी के लिए अफगानिस्तान से मांग की है. स्थानीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी.
पाकिस्तानी मीडिया बोल न्यूज़ के मुताबिक मसूद अजहर अभी अफगानिस्तान के नंगरहार और कंधार क्षेत्र में मौजूद है.
यह रिपोर्ट उस वक्त आई है जब पेरिस की अंतर्राष्ट्रीय वॉचडॉग एफएटीएफ ने यूएन द्वारा तय किए गए आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए इस्लामाबाद पर दबाव डाला है. ताकि वो ग्रे लिस्ट से बाहर आ सके.
गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनल कमांडर साजिद मीर पर कार्रवाई की थी, जिसे अभी तक मृत बताया जा रहा था. यह पाकिस्तान पर एफएटीएफ द्वारा बनाए गए दबाव का ही नतीजा था.
पाकिस्तान का कहना है कि अजहर देश में नहीं है और वह अफगानिस्तान में रह रहा है. पाकिस्तान के इस दावे के कि उसका पता नहीं चल पा रहा है, वह पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर अपनी बात रखता है और जैश के कैडर को जिहाद के लिए उकसाता है और तालिबान द्वारा काबुल पर नियंत्रण करने की प्रशंसा भी करता है. साथ ही यह भी दावा करता है कि तालिबान की जीत मुस्लिमों की जीत के और भी अवसर देगा.
यह भी पढ़ें: 1971 की जंग और क्यों बांग्लादेश और भारत के हित धर्मनिरपेक्षता में निहित हैं