scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमविदेशपाकिस्तान:झूठी शान के नाम पर अपनी बेटी हत्या के मामले में महिला को पुलिस हिरासत भेजा गया

पाकिस्तान:झूठी शान के नाम पर अपनी बेटी हत्या के मामले में महिला को पुलिस हिरासत भेजा गया

Text Size:

कराची, 24 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान की एक अदालत ने बलूचिस्तान प्रांत में झूठी शान के नाम पर अपनी बेटी और एक व्यक्ति की कथित हत्या के मामले में एक महिला को बृहस्पतिवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

यह घटना कुछ दिन पहले क्वेटा के पास संजीदा डेगरी इलाके में हुई थी।

गुल जान बीबी नामक महिला को एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया। इस वीडियो में उसने बलूच जनजातीय रीति-रिवाजों का हवाला देते हुए इन हत्याओं को उचित ठहराया था।

आरोपी महिला को क्वेटा स्थित आतंकवाद-रोधी अदालत (एटीसी) के समक्ष पेश किया गया। इस अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया ।

वीडियो में, गुल कुरान पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं और कह रही है कि यह कृत्य कोई अपराध नहीं था, बल्कि पारंपरिक मूल्यों के अनुरूप था।

उसने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मेरी बेटी शादीशुदा थी और पांच बच्चों की मां थी। उसकी हत्या एक बलूच युवक के साथ उसके संबंधों के कारण की गई। यह युवक हमारे परिवार द्वारा कई चेतावनियों के बावजूद टिक टॉक पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करता रहता था।’’

उसने कहा, ‘‘बलूची संस्कृति में, अवैध संबंध रखना एक अपराध है और इसके लिए मौत की सज़ा है। उन्हें गोली मारने का फैसला एक जिरगा (कबीलाई परिषद) ने लिया था।’’

पुलिस ने इस मामले के संबंध में एक कबायली नेता और 10 अन्य को भी गिरफ्तार किया है। यह मामला पिछले सप्ताह तब सुर्खियों में आया था जब एक वीडियो वायरल हुआ था । इस वीडियो में नजर आता है कि गुल की बेटी और उसके पुरुष मित्र को एक पहाड़ी इलाके में कुछ लोगों द्वारा गोली मार दी गई थी।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments