scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशअमेरिका के साथ दीर्घकालिक, बहुआयामी संबंध चाहता है पाकिस्तान: सेना प्रमुख बाजवा

अमेरिका के साथ दीर्घकालिक, बहुआयामी संबंध चाहता है पाकिस्तान: सेना प्रमुख बाजवा

बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान अफगान शांति प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है और शांतिपूर्ण समाधान के लिए सभी हितधारकों के साथ काम करना जारी रखेगा.

Text Size:

इस्लामाबाद: 13 अगस्त पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद अमेरिका के साथ दीर्घकालिक और बहुआयामी संबंध चाहता है.

बाजवा ने पाकिस्तान में अमेरिका की राजदूत से मुलाकात की और पारस्परिक हित के मुद्दों और अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की. सेना ने कहा कि पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास प्रभारी एंजेला एगेलर ने रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में सेना प्रमुख (सीओएएस) बाजवा से मुलाकात की.

बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान दोनों देशों के आपसी हित के मामलों, अफगानिस्तान में मौजूदा सुरक्षा स्थिति तथा विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की गई. बयान के अनुसार, ‘सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ दीर्घकालिक और बहुआयामी टिकाऊ संबंध बनाए रखना चाहता है’.

बाजवा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अफगान शांति प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है और शांतिपूर्ण समाधान के लिए सभी हितधारकों के साथ काम करना जारी रखेगा.


यह भी पढ़ें:  तालिबान का अफगानिस्तान के तीसरे सबसे बड़े शहर हेरात पर कब्जा, अब तक 11 राजधानियों पर नियंत्रण


 

share & View comments