पेशावर, 17 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस जांच चौकी पर ग्रेनेड फेंके, जिससे कम से कम दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह आतंकी हमला पहाड़ी इलाके शांगला जिले के चकेसर इलाके में हुआ। आतंकवादी ने सुरक्षा चौकी पर ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की।
पुलिस ने बताया कि चकेसर में पुलिस चौकी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायल पुलिस अधिकारियों को तुरंत बट्टाग्राम के एक अस्पताल में ले जाया गया।
हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की कोई तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है।
भाषा योगेश राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.