scorecardresearch
Saturday, 8 February, 2025
होमराजनीति'पहले से तय प्रक्रिया': NHRC अध्यक्ष चयन प्रक्रिया पर राहुल और खड़गे ने जताई नाराज़गी

‘पहले से तय प्रक्रिया’: NHRC अध्यक्ष चयन प्रक्रिया पर राहुल और खड़गे ने जताई नाराज़गी

सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट जज वी. रामसुब्रमण्यम को एनएचआरसी प्रमुख के रूप में नामित किया गया, जिसमें मोदी, शाह, ओम बिरला और हरिवंश भी शामिल थे. विपक्षी नेताओं ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश के.एम. जोसेफ, रोहिंटन नरीमन को नामित किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और मलिक अर्जुन खड़गे ने कहा है कि पूर्व सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस वी. रामासुब्रमणियन का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का अध्यक्ष बनाए जाना “गलत” था. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में परामर्श का ध्यान नहीं रखा गया और केवल बहुमत को अहमियत दी गई.

एक संयुक्त असहमतिपत्र में, संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं ने इस प्रक्रिया को “पूर्वनिर्धारित” बताया और कहा कि इसने “आपसी परामर्श और सहमति की स्थापित परंपरा को नजरअंदाज किया, जो इस तरह के मामलों में महत्वपूर्ण है.”

“यह परिवर्तन निष्पक्षता और निरपेक्षता के सिद्धांतों को कमजोर करता है, जो चयन समिति की विश्वसनीयता के लिए महत्वपूर्ण हैं,” असहमतिपत्र में कहा गया, जिसे कांग्रेस ने मंगलवार को सार्वजनिक किया.

ये दोनों नेता, जो एनएचआरसी के अध्यक्ष और सदस्यों का चयन करने वाली समिति का हिस्सा थे, ने 18 दिसंबर को हुई बैठक में पूर्व सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों जस्टिस रोहिंटन फाली नारिमन और जस्टिस कुट्टीयिल मैथ्यू जोसेफ के नामों को अगले अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया था.

समिति के अन्य सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, और राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश थे.

हालांकि, सोमवार को रामासुब्रमणियन को इस पद पर नियुक्त किया गया, जो जस्टिस (सेवानिवृत्त) अरुण कुमार मिश्रा के कार्यकाल की समाप्ति के बाद 1 जून से खाली था.

18 दिसंबर की बैठक में, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने जस्टिस एस. मुरलीधर और जस्टिस अखिल कुरेशी के नामों को भी एनएचआरसी सदस्य के रूप में प्रस्तावित किया था, जो क्रमशः उड़ीसा और राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में रिटायर्ड हुए थे.

गांधी और खड़गे ने कहा कि ये लोग न केवल योग्यता लाएंगे बल्कि मानवाधिकार आयोग में समावेशिता भी जोड़ेंगे.

दिलचस्प बात यह है कि मुरलीधर और क़ुरैशी को सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश के रूप में नजरअंदाज किया गया था. यह फैसला कई लोगों ने सवाल उठाए थे, जिनमें विपक्षी दल और सेवानिवृत्त शीर्ष अदालत के न्यायधीश भी शामिल थे.

‘कोई पारदर्शिता नहीं’—कांग्रेस ने वैश्विक चिंता जताई

अपने डिसेंट नोट में, गांधी और खड़गे ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके हर प्रत्याशी के नाम से एनएचआरसी को क्या लाभ हो सकता था.

उन्होंने कहा कि जस्टिस (रिटायर्ड) नरिमन की नियुक्ति, जो पारसी समुदाय से हैं, एनएचआरसी के भारत के बहुलक समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रतिबद्ध होने का एक मजबूत संदेश देगी.

“इसी तरह, जस्टिस कुट्टियिल मैथ्यू जोसेफ, जो एक पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज हैं और क्रिश्चियन अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, ने हमेशा ऐसे फैसले दिए हैं जो व्यक्ति की स्वतंत्रता और पिछड़े हुए समूहों की सुरक्षा पर जोर देते हैं, जिससे उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए एक उत्कृष्ट उम्मीदवार बनाता है. इसके अलावा, हमने मेंबर्स के लिए जस्टिस एस. मुरलीधर और जस्टिस अकिल अब्दुलहमिद कुरैशी के नाम भी प्रस्तावित किए, जिन्होंने मानव अधिकारों की रक्षा में आदर्श काम किया है,” नोट में कहा गया.

इस साल की शुरुआत में, जिनेवा स्थित यूनाइटेड नेशन्स से जुड़े ग्लोबल अलायंस ऑफ नेशनल ह्यूमन राइट्स इंस्टीट्यूशन्स (GANHRI), जिसमें 120 सदस्य हैं, ने दूसरे लगातार साल के लिए एनएचआरसी की अक्रीडिटेशन को स्थगित कर दिया. GANHRI ने 2023 में इस फैसले का कारण यह बताया था कि सदस्यों की नियुक्ति में पारदर्शिता की कमी थी और विविधता का अभाव था.

इस पर टिप्पणी करते हुए, कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि एनएचआरसी की कार्यक्षमता और उसकी प्रतिबद्धता उसके गठन की समावेशिता और प्रतिनिधित्व पर निर्भर करती है.

“एनएचआरसी की विश्वसनीयता और प्रभावशीलता इस बात पर निर्भर करती है कि वह भारत के संवैधानिक मूल्यों को कैसे अपनाती है. हमने जो नाम प्रस्तावित किए वे इस भावना को दर्शाते हैं और आयोग के मौलिक सिद्धांतों से मेल खाते हैं. इनका बहिष्कार करने से चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता और ईमानदारी पर गहरा सवाल उठता है,” उन्होंने कहा.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ें: साइबर जासूसी पर लगाम लगाने की मांग के बीच पेगासस के खिलाफ अमेरिकी अदालत का फैसला सराहा गया


 

share & View comments