scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमविदेशसंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को नवीनतम क्षेत्रीय घटनाक्रमों से अवगत कराएगा पाकिस्तान

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को नवीनतम क्षेत्रीय घटनाक्रमों से अवगत कराएगा पाकिस्तान

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, चार मई (भाषा) पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर नवीनतम क्षेत्रीय घटनाक्रम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को जानकारी देने का फैसला किया है। विदेश कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक बयान में कहा गया कि विदेश मंत्री इशाक डार ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत असीम इफ्तिखार को सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया।

यह निर्णय पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत में तनाव के बीच आया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जो 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था।

विदेश कार्यालय ने कहा, “पाकिस्तान भारत की आक्रामक कार्रवाइयों, उकसावे और भड़काऊ बयानों के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित करेगा।”

इसमें कहा गया है, “पाकिस्तान सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के अवैध कार्यों को विशेष रूप से उजागर करेगा।” उन्होंने कहा कि देश यह स्पष्ट करेगा कि नयी दिल्ली की कार्रवाइयां किस प्रकार क्षेत्र में “शांति और सुरक्षा” को खतरे में डाल रही हैं।

इसमें कहा गया है, “यह महत्वपूर्ण कूटनीतिक कदम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष सटीक तथ्य प्रस्तुत करने के पाकिस्तान के प्रयासों का हिस्सा है।”

पाकिस्तान वर्तमान में सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है।

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूत ने पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी थी।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments