scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमविदेशसमझौता एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट की 15वीं बरसी पर पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया

समझौता एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट की 15वीं बरसी पर पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 18 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान ने 2007 में समझौता एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट के षडयंत्रकारियों को न्याय दिलाने में भारत सरकार की ‘नाकामी’ पर अपनी ‘गंभीर निराशा’ जताने के लिए शुक्रवार को यहां भारतीय मिशन के प्रभारी को विदेश मंत्रालय में तलब किया।

विदेश कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। 18 फरवरी, 2007 को हरियाणा के पानीपत में समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोट हुआ था जिसमें 43 पाकिस्तानी व 10 भारतीय नागरिकों और 15 अज्ञात लोगों सहित कम से कम 68 लोग मारे गए थे।

विदेश कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, शुक्रवार को, भारतीय मिशन के प्रभारी को ‘पाकिस्तानी नागरिकों के उन परिवारों की पीड़ा के प्रति भारत सरकार की उदासीनता पर पाकिस्तान की गंभीर निराशा से अवगत कराया गया, जो 15 साल बीतने के बाद भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं।’

बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत से निष्पक्ष सुनवाई करने और समझौता एक्सप्रेस आतंकवादी हमले के षडयंत्रकर्ताओं को न्याय की जद में लाने की भी मांग की।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments