scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमविदेशकरतारपुर के संबंध में पाकिस्तान ने निर्णय से अवगत कराने के लिए भारतीय अधिकारी को तलब किया

करतारपुर के संबंध में पाकिस्तान ने निर्णय से अवगत कराने के लिए भारतीय अधिकारी को तलब किया

पाकिस्तान के विदेश विभाग के मुताबिक यह रेखांकित किया गया कि सिख रहत मर्यादा के तहत पीएसजीपीसी के पास करतारपुर समेत गुरुद्वारा साहिबां में धार्मिक अनुष्ठान के पालन के संबंध जिम्मेदारी बनी रहेगी.

Text Size:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारतीय मिशन प्रभारी को शुक्रवार को विदेश मंत्रालय तलब कर अवगत कराया कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) के पास करतारपुर साहिब समेत देश में सभी गुरुद्वारों में धार्मिक परंपरा के पालन की जिम्मेदारी बनी रहेगी.

इससे एक दिन पहले, करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का प्रबंधन एक सिख संस्था से लेकर एक अलग ट्रस्ट को सौंपने के पाकिस्तान के फैसले को ‘अत्यंत निंदनीय’ बताते हुए भारत ने कहा था कि यह सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है.

पाकिस्तान के विदेश विभाग के मुताबिक यह रेखांकित किया गया कि सिख रहत मर्यादा के तहत पीएसजीपीसी के पास करतारपुर समेत गुरुद्वारा साहिबां में धार्मिक अनुष्ठान के पालन के संबंध जिम्मेदारी बनी रहेगी. इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के अंतर्गत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) को पीएसजीपीसी के कार्यों को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है.

विदेश विभाग ने कहा कि गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के मामलों का पीएसजीपीसी से पीएमयू को ‘स्थानांतरित’ करने के संबंध में किसी भी तरह का आक्षेप तथ्यों के विपरीत है और ऐतिहासिक पहल की भावना के खिलाफ है.

share & View comments