scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमविदेशपाकिस्तान : बारिश संबंधी घटनाओं में सात लोगों की मौत

पाकिस्तान : बारिश संबंधी घटनाओं में सात लोगों की मौत

Text Size:

पेशावर, छह जुलाई (भाषा)पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांतों में गत 24 घंटों के दौरान हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने बताया कि मानसूनी बारिश का मौजूदा दौर 11 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है और सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट जारी करते हुए उनसे सतर्क रहने और एहतियाती उपाय करने को कहा गया है।

खैबर पख्तूनख्वा के पीडीएमए ने बताया कि प्रांत मानसूनी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उसने बताया कि बारिश और बाढ़ के कारण पांच लोगों की मौत हुई है और एक अन्य घायल हुआ है।

पंजाब के पीडीएमए ने गत 24 घंटों में प्रांत के विभिन्न जिलों में बारिश से हुए नुकसान का ब्योरा देते हुए कहा कि रावलपिंडी और गुजरांवाला में जर्जर इमारतों के ढहने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments