scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के प्रधानमंत्री एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जाएंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जाएंगे

Text Size:

इस्लामाबाद, 29 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शनिवार को चीन की छह दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शरीफ़ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए चीनी नेतृत्व और व्यापारिक नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे।

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘शरीफ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ बैठकें करेंगे। इस दौरान पाकिस्तान-चीन द्विपक्षीय सहयोग के बहुआयामी आयामों पर चर्चा की जाएगी।’

वह जापानी आक्रमण के विरुद्ध चीनी जन प्रतिरोध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बीजिंग में आयोजित सैन्य परेड में भी भाग लेंगे।

भाषा आशीष वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments