नई दिल्ली: इस्लामाबाद की एक अदालत द्वारा तोशखाना मामले में देश के पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किए जाने के निर्देश के एक दिन बाद, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के लाहौर स्थित घर के बाहर मंगलवार को बड़ी संख्या में बख्तरबंद पुलिस वाहनों को देखा गया.
इमरान खान ने पाकिस्तान के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि आज़ादी के लिए और कानून को बचाने के लिए डटकर मैदान में खड़े रहे.
दरअसल, इमरान की गिरफ्तारी के आदेश के बाद, उनके समर्थकों ने जबरदस्त प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, खान ने खुद की हत्या की भी आशंका जताई है.
इमरान खान ने कहा, ‘मेरे पाकिस्तानियों पुलिस मुझे पकड़ने के लिए बाहर आ गई है. उनका यह ख्याल है कि जब इमरान खान जेल में चला जाएगा तो कौम सो जाएगी. आपने इनको गलत साबित करना है.’
इमरान ने कहा कि वो जनता के लिए जंग लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर ये लोग मुझे मार देते हैं तो आपको साबित करना है कि इमरान खान के बगैर भी यह कौम जद्दोजहद करेगी.’
इस बीच, इमरान खान ने एक बार फिर समर्थकों से एकजुट होने की अपील की. खान ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”पाकिस्तानी आवाम सुनिए…आपके नेता की जान को खतरा है. हमें एकजुट रहना है.”
खान के जमान पार्क स्थित आवास के बाहर भारी पुलिस बल देखा गया और इस्लामाबाद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने डॉन के हवाले से कहा कि पुलिस का इरादा पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने का था.
दैनिक अखबार के संवाददाता के अनुसार, माल रोड को जाम कर दिया गया था और पीटीआई के कई कार्यकर्ता जमां पार्क के बाहर इकट्ठा हो गए थे. पुलिस धीरे-धीरे एक बख्तरबंद गाड़ी के पीछे निवास के पास पहुंची जो पानी की बौछारों और आंसू गैस के गोले दागकर पीटीआई समर्थकों को तितर-बितर कर रही थी. समर्थकों को पुलिसकर्मियों पर पथराव करते भी देखा जा सकता है.
ایچیسن کالج اور زمان پارک کے بیرئیر کے پاس پولیس کی نفری واٹر کینن اور آنسو گیس کے ساتھ پہنچ گئی ہے
تمام کارکنان جلد از جلد زمان پارک پہنچیں #زمان_پارک_پہنچو pic.twitter.com/LvBTi2cLv1
— PTI (@PTIofficial) March 14, 2023
पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से ज़मान पार्क के बाहर इकट्ठा होने और शांतिपूर्ण रहने का आह्वान किया.
इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) (अभियान) शहजाद बुखारी ने संवाददाताओं को बताया कि पीटीआई प्रमुख को हिरासत में लेने के लिए अधिकारी इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास के बाहर एकत्र हुए थे क्योंकि उनकी गिरफ्तारी का वारंट बाकी था.
हालांकि, पुलिस अधिकारी ने उस मामले का विवरण देने से इनकार कर दिया जिसमें इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान के खिलाफ कार्रवाई की थी. पाकिस्तान दैनिक ने रिपोर्ट किया, “बेशक, हम मामले के बारे में जानते हैं लेकिन हमें [ऐसे] विवरणों पर चर्चा क्यों करनी चाहिए?”
PTI leadership’s messages from Zaman Park: #Fascist_PDM pic.twitter.com/1ZMI2cwzBi
— PTI (@PTIofficial) March 14, 2023
पुलिस ने उस मामले पर टिप्पणी करने से परहेज किया जिसमें वह पीटीआई प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी, एक दिन बाद इस्लामाबाद जिला और सत्र अदालत ने तोशखाना मामले में सुनवाई से लगातार अनुपस्थित रहने के बाद इमरान के लिए फिर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया. अदालत ने पुलिस को पूर्व प्रधानमंत्री को 18 मार्च तक अदालत में पेश करने का भी निर्देश दिया था.
यह पूछे जाने पर कि गिरफ्तारी के बाद इमरान को कहां ले जाया जाएगा, बुखारी ने कहा, ‘पहले इसे होने दीजिए, फिर ईश्वर ने चाहा तो हम आपको सूचित करेंगे.’
डीआईजी शहजाद बुखारी ने डॉन न्यूज से बात करते हुए कहा कि पुलिस “कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने” के लिए आई थी, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अन्य लोग अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे.
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग कानून को अपने हाथ में नहीं लेंगे और इमरान खान के आवास के बाहर जमा लोगों के सामने भी इसकी घोषणा करेंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या स्थिति बिगड़ने पर पुलिस कार्रवाई करेगी, उन्होंने कहा, ‘हां बिल्कुल, अगर कोई कानून हाथ में लेता है तो हम कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे.’
इस बीच, पीटीआई के फारुख हबीब ने जमान पार्क के बाहर अधिकारियों की फुटेज साझा की. उन्होंने कहा कि इमरान खान की जान को खतरा है, लेकिन पर्दे के पीछे ऐसी स्थिति पैदा की जा रही है, ताकि पूर्व प्रधानमंत्री की जान लेने की एक और कोशिश की जा सके.
उन्होंने कहा, ‘एफ-8 में कोर्ट के सामने पेश होना किसी मौत के फंदे से कम नहीं है.’
यह भी पढ़ेंः सिर्फ अक्षय के लिए देखी जा सकती है ‘सेल्फी’, साउथ की हिट फिल्म का रीमेक इतना हल्का क्यों?