scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान पुलिस ने लाहौर के अनारकली बाजार में हुए विस्फोट के मामले में तीन संदिग्धों की पहचान की

पाकिस्तान पुलिस ने लाहौर के अनारकली बाजार में हुए विस्फोट के मामले में तीन संदिग्धों की पहचान की

Text Size:

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 21 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन संदिग्धों की पहचान की है, जिनके बारे में उसका (पुलिस का) मानना है कि यहां भीड़भाड़ वाले एक बाजार में हुए विस्फोट में इन लोगों का हाथ रहा होगा।

उल्लेखनीय है कि यहां अनारकली बाजार में बृहस्पतिवार दोपहर एक बज कर 45 मिनट पर पान मंडी के पास हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गये।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, ‘‘सीसीटीवी फुटेज के जरिए तीन संदिग्धों की पहचान की गई है, जिनमें एक संदिग्ध विस्फोटकों से भरा बैग रखते दिख रहा है जबकि दो अन्य एक दूसरे से तालमेल करते नजर आ रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी भी की गई है और जल्द ही संदिग्धों को पकड़ लिया जाएगा।

संदिग्ध, सलवार-कमीज और जैकेट पहने हुए हैं तथा उनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच प्रतीत हो रही है।

लाहौर के उप पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) डॉ आबिद खान ने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इसे एक आतंकी हमला घोषित किया है और विस्फोटक सामग्री आईईडी थी या कुछ और , इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

बलूच नेशनलिस्ट आर्मी ने एक ट्वीट कर विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

हालांकि, गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा है कि प्रतिबंधित संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments