scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमविदेशइस नाजुक समय पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का रूस दौरा उनकी छवि के लिए बेहतर नहीं: रिपोर्ट

इस नाजुक समय पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का रूस दौरा उनकी छवि के लिए बेहतर नहीं: रिपोर्ट

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 14 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस ”नाजुक समय” में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का प्रस्तावित रूस दौरा उनकी निजी छवि को ”झटका” दे सकता है।

कराची के दैनिक अखबार ‘द न्यूज’ में प्रकाशित रिपोर्ट में ‘इंस्टिट्यूट ऑफ न्यू होराइजन्स एंड बलूचिस्तान’ के अध्यक्ष जन अचकजई ने खान के प्रस्तावित दौरे की तुलना पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल जिया-उल-हक के तत्कालीन ईरान दौरे से की है, जोकि हक ने शाह के समर्थन में एकजुटता दिखाने के मद्देनजर किया था और इसके कुछ ही दिन बाद वर्ष 1979 में अयातुल्लाह खामनेई के नेतृत्व में हुई क्रांति के चलते ईरान में तख्तापलट हो गया था।

रिपोर्ट में कहा गया कि खान का दौरा ऐसे समय में प्रस्तावित है, जब यूक्रेन को लेकर अमेरिका और रूस के बीच गतिरोध जारी है, जोकि कूटनीतिक प्रयासों के पूरी तरह विफल रहने पर संघर्ष में तब्दील हो सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया, ” इस दौरे का सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि रूस ने आमंत्रण नहीं दिया, बल्कि आमंत्रण मांगा गया था।”

रिपोर्ट में कहा गया कि रूस के दौरे से देश के हितों के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और ये खान की निजी छवि के लिए भी ”झटका” होगी।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments