scorecardresearch
Tuesday, 9 September, 2025
होमविदेशपाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में क्रिकेट मैदान में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में क्रिकेट मैदान में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

पेशावर, छह सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को क्रिकेट मैच के दौरान हुए एक विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह विस्फोट बाजौर जिले की खार तहसील में ‘कौसर क्रिकेट मैदान’ में हुआ। डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, बाजौर जिला पुलिस के अधिकारी वकास रफीक ने पुष्टि की कि यह विस्फोट परिष्कृत विस्फोटक उपकरण से किया गया था। उन्होंने कहा कि यह एक लक्षित हमला प्रतीत होता है।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और बच्चों समेत कई अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया।

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments