कराची, 14 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अधिकारियों ने सोमवार को भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद करने का दावा किया। उन्होंने बताया कि कराची के बाहरी हिस्से में छापा मारकर जब्त किए गए मादक पदार्थों में शामिल हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर आंकी गई है।
सिंध के आबकारी और कर व नारकोटिक्स नियंत्रण मंत्री मुकेश कुमार चावला ने बताया कि कराची के बाहरी हिस्से में स्थित सुरजनी टाउन के एक मकान पर रविवार को छापा मारकर यह मादक पदार्थ बरामद किए।
उन्होंने बताया, ‘‘यह कराची के इतिहास में अभी तक की मादक पदार्थों की यह सबसे बड़ी जब्ती है।’’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक संदिग्ध मोहम्मद उस्मान को भी गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि छापे में बरामद मादक पदार्थों में 304 किलोग्राम हेरोइन और 500 किलोग्राम हशीश (चरस) शामिल है।
चावला ने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.4 अरब डॉलर और हशीश की कीमत 15 लाख डॉलर आंकी गई है।
भाषा अर्पणा पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.