scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशपाकिस्तान: उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को बर्खास्त करने के मामले में आईएसआई के पूर्व प्रमुख को नोटिस

पाकिस्तान: उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को बर्खास्त करने के मामले में आईएसआई के पूर्व प्रमुख को नोटिस

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 15 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने 2018 में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को सेवा से बर्खास्त करने के मामले पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा।

अदालत ने हालांकि पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को नोटिस जारी नहीं किया।

पाकिस्तान की शीर्ष खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के खिलाफ तीखी बयानबाजी करने के लिए एक उच्चस्तरीय संवैधानिक निकाय की अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने 2018 में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के न्यायाधीश शौकत अजीज सिद्दीकी को बर्खास्त कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि सिद्दीकी ने 21 जुलाई 2018 को रावलपिंडी जिला बार संघ को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि आईएसआई अनुकूल निर्णय पाने की नीयत से न्यायाधीशों की एक समिति गठित करने के लिए न्यायिक कामकाज में हस्तक्षेप कर रही है।

पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए हमीद और तीन अन्य को नोटिस जारी किया। हालांकि पीठ ने बाजवा को नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया और कहा कि प्रथम दृष्टया उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments