scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमविदेशपाकिस्तान: सैन्य अदालत ने आईएसआई के पूर्व प्रमुख को 14 साल की सजा सुनाई

पाकिस्तान: सैन्य अदालत ने आईएसआई के पूर्व प्रमुख को 14 साल की सजा सुनाई

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 11 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने बृहस्पतिवार को खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ के पूर्व प्रमुख फैज हमीद को सेना के कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में 14 साल की सजा सुनाई।

सेना द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल रह चुके हमीद के खिलाफ 12 अगस्त, 2024 को पाकिस्तान सेना अधिनियम के प्रावधानों के तहत ‘फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल’ की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

हमीद पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने, राज्य की सुरक्षा व हितों के लिए आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने, अधिकारों व सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने से संबंधित आरोप लगाए गए थे।

यह पहली बार है, जब आईएसआई के किसी पूर्व प्रमुख को दोषी ठहराया गया है।

हमीद ने 2019 से 2021 तक आईएसआई के महानिदेशक के रूप में कार्य किया।

हमीद ने 10 दिसंबर, 2022 को समयपूर्व सेवानिवृत्ति ले ली थी और इससे पहले उन्होंने एक कोर के कमांडर के रूप में भी सेवाएं दी थी।

सेना ने बताया, ‘‘लंबी कानूनी कार्यवाही के बाद आरोपी को सभी आरोपों में दोषी पाया गया। 11 दिसंबर, 2025 को न्यायालय ने उन्हें (हमीद को) 14 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।’’

सेना के मुताबिक, हमीद को दोषसिद्धि के खिलाफ अपील करने का अधिकार है।

सेना ने बताया, ‘‘राजनेताओं के साथ मिलकर निहित स्वार्थों से प्रेरित राजनीतिक आंदोलन और अस्थिरता फैलाने में संलिप्तता और कुछ अन्य मामलों पर अलग से विचार किया जा रहा है।’’

भाषा जितेंद्र शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments