scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमविदेशपाक के विदेश मंत्री ने चीनी समकक्ष से की कश्मीर, अफगानिस्तान के मुद्दे पर बात, कहा- भारत क्षेत्र की शांति को संकट में डाल...

पाक के विदेश मंत्री ने चीनी समकक्ष से की कश्मीर, अफगानिस्तान के मुद्दे पर बात, कहा- भारत क्षेत्र की शांति को संकट में डाल रहा

कुरैशी ने पाकिस्तान और चीन को ‘सदाबहार रणनीतिक सहयोगात्मक साझेदार’ बताया और कहा- क्षेत्र में विवाद शांतिपूर्ण और सहमति से निपटाया जाना चाहिए न कि ‘एकपक्षीय, अवैध और बलप्रयोग’ से.

Text Size:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की, साथ ही कश्मीर मुद्दे और अफगानिस्तान में हालात पर भी बातचीत की.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत में कुरैशी ने कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति बिगड़ रही है और भारत का ‘आक्रामक रुख’ क्षेत्र की शांति को संकट में डाल रहा है.

कुरैशी ने कहा, ‘भारतीय उकसावों पर पाकिस्तान संयम बरत रहा है.’

उन्होंने भारत पर नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम के उल्लंघन का भी आरोप लगाया.

बयान में कहा गया कि कुरैशी ने पाकिस्तान और चीन को ‘सदाबहार रणनीतिक सहयोगात्मक साझेदार’ बताया और कहा कि क्षेत्र में विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से और सहमति के साथ निपटाया जाना चाहिए न कि ‘एकपक्षीय, अवैध और बलप्रयोग’ के जरिए.

share & View comments