scorecardresearch
Monday, 20 October, 2025
होमविदेशपाकिस्तान : टीटीपी के हमले में पांच सैनिकों की मौत

पाकिस्तान : टीटीपी के हमले में पांच सैनिकों की मौत

Text Size:

पेशावर, 20 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सरकारी गैस कंपनी की टीम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा सोमवार को किये गए हमले में कम से कम पांच कर्मियों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित टीटीपी के आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में कोट लालू के पास सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन (एसएनजीपीएल) कंपनी की टीम की सुरक्षा में तैनात सैनिकों पर गोलीबारी की।

उसने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में कम से कम आठ आतंकवादी मारे गये।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी समूह गैस पाइपलाइन परियोजना को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। इस गैस पाइपलाइन का उद्देश्य खैबर पख्तूनख्वा के लोगों को ऊर्जा, रोजगार और आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है।

उन्होंने बताया कि घायल सुरक्षाकर्मियों को उपचार के लिए डेरा इस्माइल खान स्थित संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) में भर्ती कराया गया है।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments