scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमविदेशपाकिस्तान की सेना ने आईएसआई के पूर्व प्रमुख के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए समिति गठित की

पाकिस्तान की सेना ने आईएसआई के पूर्व प्रमुख के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए समिति गठित की

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 18 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान की सेना ने खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक मेजर जनरल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। बृहस्पतिवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

हमीद पर आईएसआई प्रमुख के रूप में अपनी शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप है।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की रिपोर्ट में कहा गया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार और रक्षा मंत्रालय के निर्देशों के मद्देनजर जांच का आदेश दिया गया है।

जनरल हमीद के खिलाफ औपचारिक जांच का यह पहला आदेश है, जिन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति से चार महीने पहले नवंबर 2022 में इस्तीफा दे दिया था। फैजाबाद धरना मामले समेत कई विवादों में उनका नाम सामने आया।

हमीद को फैजाबाद धरना मामले में एक जांच आयोग द्वारा ‘क्लीनचिट’ दे दी गई थी। हालांकि, सेना ने महीनों बाद हमीद के खिलाफ जांच करने का फैसला तब किया, जब एक हाउसिंग सोसाइटी के मालिक ने पूर्व आईएसआई प्रमुख पर अवैध रूप से उनके आवास पर छापा मारने और कीमती सामान चुराने का आरोप लगाया।

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अपनी जवाबदेही प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सभी मामलों की जांच उच्च स्तरीय समिति से कराने का फैसला किया है।

भाषा

शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments