इस्लामाबाद, 10 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों तथा रक्षा व सैन्य क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की। पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
दो देशों की यात्रा के क्रम में सऊदी अरब से यूएई पहुंचे जनरल मुनीर ने सोमवार को शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात की। पिछले साल नवंबर में सेना प्रमुख का कार्यभार संभालने के बाद यह जनरल मुनीर की पहली आधिकारिक विदेश यात्रा है।
सऊदी अरब और यूएई पाकिस्तान के दो प्रमुख समर्थक देश हैं जो मुश्किल समय में इसके साथ रहते हैं।
सरकार द्वारा संचालित समाचार एजेंसी ‘डब्ल्यूएएम’ के अनुसार शेख मोहम्मद ने जनरल मुनीर को पाकिस्तान के सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई दी और नयी भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं।
पाकिस्तान की दोनों शक्तिशाली गुप्तचर एजेंसियों इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) का नेतृत्व कर चुके जनरल मुनीर ने नवंबर के अंत में जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह नए सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया था।
समाचार एजेंसी ने बताया, “बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने रक्षा और सैन्य मामलों में संयुक्त अरब अमीरात व पाकिस्तान के बीच सहयोगात्मक संबंधों और संयुक्त कार्य की समीक्षा की, साथ ही दोनों मित्र देशों के साझा हितों को पूरा करने के लिए संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों की भी समीक्षा की गई।”
भाषा
जोहेब अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
