scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमविदेशपाकिस्तानी वायु सेना अपने बेड़े में जेएफ-17 लड़ाकू विमान शामिल करेगी

पाकिस्तानी वायु सेना अपने बेड़े में जेएफ-17 लड़ाकू विमान शामिल करेगी

Text Size:

इस्लामाबाद, नौ फरवरी (भाषा) पाकिस्तानी वायु सेना अपनी ताकत को बढ़ाने के मद्देनजर अगले महीने के अंत तक अपने बेड़े में जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमानों के नवीनतम संस्करण को शामिल करेगी, जिसे संयुक्त रूप से चीन के साथ विकसित किया गया है। यह जानकारी एक शीर्ष रक्षा अधिकारी ने दी।

पाकिस्तानी वायु सेना के एक प्रवक्ता मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया कि अगली पीढ़ी के ‘जेएफ-17 थंडर ब्लाक-3’ विमान 23 मार्च को आयोजित होने वाली सैन्य परेड के अवसर पर ”फ्लाई-पास्ट” में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि ये विमान इस श्रृंगला के नवीनतम संस्करण के हैं और इनके उड़ान परीक्षण पूरे कर लिए गए हैं।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments