scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में एक बार फिर ‘टिकटॉक’ को बैन किया गया, 'अश्लील' सामग्री फैलाने का आरोप

पाकिस्तान में एक बार फिर ‘टिकटॉक’ को बैन किया गया, ‘अश्लील’ सामग्री फैलाने का आरोप

करीब छह महीने पहले भी पाकिस्तानी नियामक एजेंसी ने ‘टिकटॉक’ को प्रतिबंधित कर दिया था, क्योंकि उसे शिकायतें मिली थी कि सोशल मीडिया ऐप पर कथित अनैतिक व अश्लील सामग्री है.

Text Size:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की मीडिया नियामक एजेंसी ने चीनी वीडियो सेवा ऐप ‘टिकटॉक’ को बृहस्पतिवार को एक बार फिर से ब्लॉक कर दिया. इससे पहले दो वकीलों ने अदालत का रुख कर दावा किया था कि इस ऐप के जरिए अश्लील सामग्री फैलाई जा रही है.

करीब छह महीने पहले भी पाकिस्तानी नियामक एजेंसी ने ‘टिकटॉक’ को प्रतिबंधित कर दिया था, क्योंकि उसे शिकायतें मिली थी कि सोशल मीडिया ऐप पर कथित अनैतिक व अश्लील सामग्री है.

एजेंसी ने संक्षिप्त बयान में कहा कि उसने पेशावर उच्च न्यायालय के आदेश की तामील करते हुए ‘टिकटॉक’ को प्रतिबंधित किया है.

इसके अलावा एजेंसी ने कोई और ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया.

पेशावर उच्च न्यायालय ने कहा कि उसने वकील नाजिश मुजफ्फर और सारा अली की याचिका पर कार्रवाई की है. उन्होंने अपनी याचिका में गुजारिश की थी कि वीडियो साझा करने वाले ऐप को तब तक ब्लॉक रखा जाए जब तक वह पिछले साल पाकिस्तानी मीडिया निमायक द्वारा दिए गए निर्देशों और दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता.


यह भी पढ़ें: गडकरी अपने परिवार को स्कैनिया ‘घूसखोरी’ से जोड़ने वाली रिपोर्टों पर दो स्वीडिश मीडिया हाउस पर मुकदमा करेंगे


 

share & View comments