scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमविदेशपाकिस्तान: पंजाब प्रांत में बारिश से संबंधित घटनाओं में 23 और लोगों की मौत

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में बारिश से संबंधित घटनाओं में 23 और लोगों की मौत

Text Size:

(एम. जुल्करनैन)

लाहौर, 24 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इस सप्ताह वर्षाजनित घटनाओं में 23 और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस मानसून में अब तक देशभर में मरने वालों की संख्या 258 पहुंच गई है। एक सरकारी संस्थान ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने कहा, ‘‘25 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से पंजाब में वर्षाजनित घटनाओं के कारण लगभग 143 लोगों की जान चली गई है और 488 लोग घायल हुए हैं।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘इस सप्ताह पंजाब में मानसून से संबंधित घटनाओं के कारण 23 लोगों की मौत हो गई।’’

पीडीएमए के अनुसार, पाकिस्तान में मानसून से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 258 हो गई है और 616 लोग घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में 89 पुरुष, 46 महिलाएं और 123 बच्चे शामिल हैं।

पीडीएमए पंजाब के महानिदेशक इरफान अली काठिया के अनुसार, 25 जून से अब तक हुई मानसूनी बारिश के कारण 488 लोग घायल हुए हैं और 158 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

चिनाब, सिंधु और झेलम नदियों में बढ़ते जल स्तर के कारण मुजफ्फरगढ़, डेरा गाजी खान, लैय्या, रहीम यार खान, झांग, हफीजाबाद, चकवाल और ननकाना साहिब के विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों से जगह खाली कराई जा रही है।

भारी बारिश के कारण खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान के कई जिलों में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गए और नदियों तथा नालों का जलस्तर बढ़ गया।

अधिकारियों ने बताया कि मानसून की चौथी बारिश 25 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान है और लाहौर तथा रावलपिंडी समेत पंजाब के अधिकांश जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

पीडीएमए ने लाहौर, सियालकोट, फैसलाबाद और गुजरांवाला के शहरीय क्षेत्रों में संभावित बाढ़ की चेतावनी दी है और इसके साथ ही पूरे पंजाब प्रांत में नदियों और नालों के उफान पर आने के खतरे की भी चेतावनी जताई है।

इस बीच, बारिश के कारण हुए भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो गई, जिससे विदेशी पर्यटकों सहित हजारों लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में कई स्थानों पर फंसे हुए हैं।

‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, कई क्षेत्रों में फाइबर ऑप्टिक केबल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हो गई हैं।

क्षेत्रीय सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के कोहिस्तान जिले में रणनीतिक महत्व वाला काराकोरम राजमार्ग (केकेएच) अवरुद्ध हो गया है।

उन्होंने बताया कि राजमार्ग के दोनों ओर विदेशी पर्यटकों समेत हजारों लोग फंसे हुए हैं।

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments