scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमविदेशगुरु नानक जयंती पर 2,000 से अधिक भारतीय सिख पाकिस्तान पहुंचेंगे

गुरु नानक जयंती पर 2,000 से अधिक भारतीय सिख पाकिस्तान पहुंचेंगे

Text Size:

लाहौर, दो नवंबर (भाषा) गुरु नानक देव की 556वीं जयंती से संबंधित उत्सव में भाग लेने के लिए पांच नवंबर को 2,150 भारतीय सिखों के वाघा सीमा के माध्यम से लाहौर पहुंचने की उम्मीद है। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह बात कही।

मुख्य समारोह पांच नवंबर को गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में आयोजित किया जाएगा, जो लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर है, जहां गुरु नानक का जन्म हुआ था।

‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) के प्रवक्ता गुलाम मोहिउद्दीन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘(पाकिस्तान) सरकार ने बाबा गुरु नानक देव जी की जयंती में शामिल होने के लिए भारतीय सिखों को 2,150 वीज़ा जारी किए हैं। भारतीय सिख आगामी मंगलवार (4 नवंबर) को वाघा सीमा के रास्ते लाहौर पहुँचेंगे।’’

अपनी 10 दिवसीय यात्रा के दौरान, भारतीय सिख गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे और 13 नवंबर को स्वदेश के लिए रवाना होंगे।

भाषा

नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments