scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमविदेशPM हसीना के खिलाफ विपक्ष की रैली हिंसक होने के बाद एक की मौत, कई घायल- BNP का वरिष्ठ नेता गिरफ्तार

PM हसीना के खिलाफ विपक्ष की रैली हिंसक होने के बाद एक की मौत, कई घायल- BNP का वरिष्ठ नेता गिरफ्तार

बांग्लादेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीएनपी द्वारा प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के हिंसक हो जाने से एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

Text Size:

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीएनपी द्वारा प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के शनिवार को हिंसक हो जाने से एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई और 40 अन्य जवानों के साथ-साथ सौ से अधिक नागरिक घायल हो गए.

बता दें कि बांग्लादेश पुलिस ने रविवार को विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार कर लिया.

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने 28 अक्टूबर को एक शांतिपूर्ण रैली का वादा किया था और उसे नयापल्टन में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के सामने इसे आयोजित करने की अनुमति मिली थी.

सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग के बावजूद, बीएनपी अपना वादा निभाने में विफल रही, जिसके परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण अव्यवस्था और सार्वजनिक गड़बड़ी हुई.

स्थिति तब बिगड़ गई जब बीएनपी समर्थकों ने रैली के दौरान बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश के आवास को भी निशाना बनाया. सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर के बाद, उन्होंने मुख्य न्यायाधीश के घर, जज क्वार्टर, पुलिस बॉक्स, सार्वजनिक परिवहन और अस्पतालों सहित विभिन्न सरकारी संपत्तियों पर हमला किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने कहा, “वीडियो फुटेज में स्पष्ट रूप से पुलिसकर्मी की मौत में छात्र दल (बीएनपी की छात्र शाखा) के नेता की संलिप्तता दिखाई दे रही है.”

गृह मंत्री ने कहा कि “मुख्य न्यायाधीश के आवास पर हमला एक अभूतपूर्व घटना थी” इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.”

विरोध प्रदर्शनों के बावजूद भी गृह मंत्रालय अपनी बात पर अड़े रहें और कहा कि “देश का संविधान कार्यवाहक सरकार का प्रावधान नहीं करता है.”

बांग्लादेश के आगामी चुनाव जनवरी 2024 की शुरुआत में होने की उम्मीद के साथ, बीएनपी और सत्तारूढ़ पार्टी, अवामी लीग के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है.

प्रधानमंत्री शेख हसीना 25-26 अक्टूबर को दो दिनों तक आयोजित ‘ग्लोबल गेटवे फोरम’ में भाग लेने के बाद शुक्रवार को ब्रुसेल्स से लौटीं.

वह शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचीं और उनके लौटने पर बीएनपी समर्थकों ने पूरे ढाका में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.


यह भी पढ़ें: ‘मोदी फैन, हिंदू एक्टिविस्ट’, कौन हैं जॉयंता कर्मोकर, जो बांग्लादेश में पीड़ित हिंदुओं की आवाज बन गए हैं


 

share & View comments