scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमविदेशभारत और साउथ अफ्रीका डे टेस्ट में ओमीक्रॉन का साया, दर्शकों के बिना खेला जाएगा मैच

भारत और साउथ अफ्रीका डे टेस्ट में ओमीक्रॉन का साया, दर्शकों के बिना खेला जाएगा मैच

इस साल दौरा रद्द करने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अप्रैल 2023 में सीमित ओवरों के दस मैचों के लिये पाकिस्तान लौटेगी .

Text Size:

जोहानिसबर्ग: कोरोनावायरस के नए वैरिएंट का साया भारत और दक्षिण अफ्रीका के होने वाले टेस्ट मैच पर भी देखने को मिलेगा.  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. और यह पहला टेस्ट दर्शकों के बिना खेला जायेगा.

कोरोनावायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के प्रसार के कारण मेजबान क्रिकेट बोर्ड टिकट नहीं बेच रहा है.

अफ्रीकी भाषा के वीकली पेपर ‘रेपोर्ट ’ के हवाले से ‘न्यूज24’ वेबसाइट ने कहा कि कोरोना पाबंदियों के चलते सरकार ने 2000 प्रशंसकों को ही प्रवेश की अनुमति दी है जिसके कारण कुछ खास लोग ही स्टेडियम में मैच देख सकेंगे.

अभी तक तीन जनवरी से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री भी नहीं हो रही है .

स्टेडियम के ट्विटर अकाउंट पर कहा गया, ‘ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. अभी स्पष्ट नहीं है कि दर्शकों को प्रवेश दिया जायेगा या नहीं . समय आने पर घोषणा की जायेगी.’

दक्षिण अफ्रीका में पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामले बढे हैं . इसके चलते घरेलू टूर्नामेंट चार दिवसीय फ्रेंचाइजी सीरिज के बाकी मैच स्थगित कर दिये गए .

भारतीय टीम 16 दिसंबर को यहां पहुंचने के बाद से रिसॉर्ट में रुकी है जो पूरा उसके लिये बुक है.

तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में होगा .


यह भी पढ़े: ‘BCCI से आराम करने को नहीं कहा, फैलाई जा रहीं गलत खबरें’, रोहित से कोई समस्या नहीं: विराट कोहली


 

पांच वनडे, पांच टी20 मैचों के लिये 2023 में पाकिस्तान लौटेगी न्यूजीलैंड टीम

इस साल दौरा रद्द करने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अप्रैल 2023 में सीमित ओवरों के दस मैचों के लिये पाकिस्तान लौटेगी .

न्यूजीलैंड ने इस साल रावलपिंडी में पहले वनडे के लिये टॉस होने से ठीक पहले सुरक्षा कारणों से सीमित ओवरों का दौरा रद्द कर दिया था. इसके बाद टी20 विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैंड ने भी संक्षिप्त दौरा रद्द कर दिया .

अप्रैल 2023 में न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे पर पांच वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी . तारीखों और वेन्यू को लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम दिसंबर 2022 में पाकिस्तान दौरा करके दो टेस्ट खेलेगी जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे .

पीसीबी ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा और न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख मार्टिन स्नीडन के बीच बातचीत में इस कार्यक्रम को मंजूरी दी गई.

राजा ने कहा ,‘मैं बातचीत के नतीजे से खुश हूं . मैं मार्टिन स्नीडन और बोर्ड को सहयोग के लिये धन्यवाद देता हूं .’

पाकिस्तान अब मार्च 2022 से अप्रैल 2023 के बीच आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज , इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की आठ टेस्ट, 14 वनडे और 13 टी20 के लिये मेजबानी करेगा .

share & View comments