scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के उमर अयूब विपक्ष के नेता पद के उम्मीदवार

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के उमर अयूब विपक्ष के नेता पद के उम्मीदवार

Text Size:

इस्लामाबाद, 10 मार्च (भाषा) जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) ने नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता के तौर पर उमर अयूब खान को संयुक्त रूप से उम्मीदवार बनाया है।

‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, दोनों दलों ने शनिवार को नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक के कार्यालय में उमर का नामांकन दाखिल कराया।

उमर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए भी दोनों दलों की ओर से संयुक्त उम्मीदवार थे, जिन्हें पिछले हफ्ते पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) के शहबाज़ शरीफ ने हरा दिया था।

आठ फरवरी को हुए आम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज करने वाले खान की पार्टी के करीब 90 उम्मीदवार एसआईसी में शामिल हो गए थे ताकि आरक्षित सीट हासिल की जा सके।

अखबार के मुताबिक, मलिक आमिर डोगर ने एसआईसी सुप्रीमो साहिबजादा हामिद रज़ा और नेशनल असेंबली (एमएनए) के सदस्यों अली मोहम्मद खान, रियाज फत्याना, डॉ. निसार अहमद जट्ट और अन्य की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया।

एक सवाल के जवाब में डॉ. जट्ट ने उम्मीद जताई कि अयूब बिना चुनाव के आम सहमति से नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता बन जाएंगे और इस बाबत कोई चुनाव नहीं होगा।

विपक्ष के नेता को संघीय मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है। उन्हें एक अलग कार्यालय मिलता है, जहां आमतौर पर विपक्षी दल बैठकें करते हैं।

संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष आमतौर पर विपक्ष का नेता ही होता है।

भाषा नोमान सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments