scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमविदेशओहायो ने अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ नामित किया

ओहायो ने अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ नामित किया

Text Size:

वाशिंगटन, नौ जनवरी (भाषा) ओहायो के गवर्नर माइक डेविन ने अमेरिकी राज्य में अक्टूबर को ‘‘हिंदू विरासत माह’’ के रूप में नामित करने संबंधी एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस विधेयक पर बुधवार को डेविन ने राज्य के पूर्व सीनेटर नीरज अंतानी एवं कई अन्य सामुदायिक नेताओं की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। अंतानी पिछले वर्ष इस विधेयक के मुख्य प्रायोजक और प्रस्तावक थे।

अंतानी ने कहा, ‘‘मैं अक्टूबर महीने को ओहायो में ‘हिंदू विरासत माह’ के रूप में नामित करने संबंधी इस विधेयक पर हस्ताक्षर करने के लिए गवर्नर डेविन का बहुत आभारी हूं। गवर्नर डेविन का ओहायो में हिंदू समुदाय के साथ लंबे समय से घनिष्ठ संबंध रहा है और मैं उनके नेतृत्व के लिए आभारी हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दो साल के लंबे काम के बाद इस बात से बेहद खुश हूं कि मैं अपने समुदाय के लिए यह उपलब्धि हासिल कर सका।’’

यह विधेयक अब आधिकारिक रूप से कानून बन गया है और 90 दिनों में लागू हो जाएगा। अक्टूबर 2025 ओहायो का पहला आधिकारिक ‘हिंदू विरासत माह’ होगा।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments