scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमविदेशचीन में कोरोनावायरस से मरने वालो की संख्या 2,500 के पार, दक्षिण कोरिया में 60 नए मामले सामने आए

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालो की संख्या 2,500 के पार, दक्षिण कोरिया में 60 नए मामले सामने आए

चीन में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मिशन के प्रमुख ब्रूस एलवर्ड ने मामलों में गिरावट की पुष्टि करते हुए कहा कि संभवत: चीन सरकार द्वारा उठाए कदमों की वजह से इसके नए मामलों में गिरावट आई है.

Text Size:

बीजिंग : चीन में घातक कोरोना वायरस से 71 और लोगों की मौत के बाद देश में इससे मरने वालों की संख्या 2,663 हो गई. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इसके 508 नए मामले सामने आने के बाद इसके कुल 77,658 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

उसने बताया कि 71 में से 68 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है, जहां इस वायरस का सबसे अधिक प्रकोप है. वहीं शानदोंग में दो और गुआंगदोंग में एक व्यक्ति की जान इस वायरस के संक्रमण की वजह से गई.

एनएचसी ने हालांकि कहा कि मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है. ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, सोमवार को 2,589 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यह संख्या उसी दिन सामने आए 508 नए मामलों से काफी अधिक है.

एनएचसी ने बताया कि रविवार तक कुल 27,323 संक्रमित लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. एजेंसी ने कहा कि सोमवार को लगातार छठे दिन नए मामलों की संख्या 1000 के अंदर रही.

चीन में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मिशन के प्रमुख ब्रूस एलवर्ड ने मामलों में गिरावट की पुष्टि करते हुए कहा कि संभवत: चीन सरकार द्वारा उठाए कदमों की वजह से इसके नए मामलों में गिरावट आई है.

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कल सोमवार को कहा था कि चीन में कोरोना वायरस ‘चरम’ पर था लेकिन अब इसके नए मामलों में गिरावट आई है.

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 60 नए मामले

दक्षिण कोरिया में घातक कोरोना वायरस के 60 और मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में वायरस के कुल पुष्ट मामले 893 हो गए हैं.

चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दक्षिण कोरिया में हैं. कोरिया रोग नियंत्रण एवं निरोध केन्द्र (केसीडीसी) ने यह जानकारी दी। संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ कर आठ हो गई है.

केसीडीसी ने कहा कि वायरस के नए सर्वाधिक 49 मामले उत्तर येओंगसांग प्रांत के दाएगू शहर के हैं. तीन दिन पहले तक केसीडीसी ने कहा था कि देश में रोजाना संक्रमण के मामलों में 200 से अधिक की वृद्धि हो रही है.

दक्षिण कोरिया में हाल के कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक तेज वृद्धि हुई है जहां दक्षिणी शहर दाएगू के एक धार्मिक प्रतिष्ठान में पिछले हफ्ते संक्रमण के कई मामले सामने आए थे.

कोरोना वायरस जापान क्रूज़

जापान में स्थानीय मीडिया के अनुसार अलग रखे क्रूज़ में सवार, कोरोना वायरस से संक्रमित चौथे व्यक्ति की मौत हो गयी है.

share & View comments