(ललित के झा)
वाशिंगटन, 18 मार्च (भाषा) अमेरिका ने कहा कि यूक्रेन में रूस जो कर रहा है, उसकी चीन द्वारा स्पष्ट निंदा नहीं करना बीजिंग द्वारा संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल सिद्धांतों और देशों की संप्रभुता के सम्मान सहित विभिन्न मुद्दों पर उसके घोषित रुख के खिलाफ है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच शुक्रवार को फोन पर संभावित बातचीत से पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसी अन्य देश पर हमला करने में रूस को चीन की सहायता प्रमुख चिंता का विषय है और उस पर प्रतिक्रिया के परिणाम होंगे।
साकी ने घोषणा की कि दोनों देशों के बीच चल रही आर्थिक प्रतिस्पर्धा और यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध पर चर्चा करने के लिए बाइडन शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी के साथ बात करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘यह (कॉल) राष्ट्रपति बाइडन के लिए यह आकलन करने का एक अवसर है कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग कहां खड़े हैं। बेशक, रूस जो कर रहा है, उसकी चीन द्वारा निंदा का अभाव है। यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल सिद्धांतों सहित, राष्ट्रों की संप्रभुता के सम्मान के मूल सिद्धांतों सहित विभिन्न मुद्दों पर चीन के घोषित रुख के खिलाफ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसका पता इस तथ्य से चलता है कि रूस जो कर रहा है उसकी चीन ने निंदा नहीं की है। यह फोन कॉल ऐसे समय होगी जब हमने रूस के साथ चीन के खड़े होने और इसके संभावित प्रभावों और परिणामों के बारे में अपनी गहरी चिंताओं को स्पष्ट कर दिया है।’’
दोनों नेताओं के बीच बहुप्रतीक्षित फोन कॉल की घोषणा ऐसे समय की गई है जब कुछ दिनों पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य और विदेश मामलों के आयोग के कार्यालय के निदेशक यांग जिची से रोम में मुलाकात की थी।
साकी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन नेताओं के बीच कूटनीति में विश्वास रखते हैं। उनके पास चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है, यह देखते हुए कि राष्ट्रपति ने पिछली बार राष्ट्रपति शी के साथ डिजिटल संवाद पिछले नवंबर में किया था।’’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अमेरिका इस बात से चिंतित है कि चीन रूस को यूक्रेन में इस्तेमाल करने के लिए सैन्य उपकरण मुहैया कराकर सीधे मदद करने पर विचार कर रहा है।
चीन ने यूक्रेन में रूसी हमले की निंदा करने से इनकार कर दिया है।
भाषा अमित देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.