scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमविदेशपाकिस्तान में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, 30 अन्य घायल

पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, 30 अन्य घायल

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 27 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान में रविवार को हुई एक बस दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और 30 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एम-2 मोटरवे के जरिये इस्लामाबाद से लाहौर जा रही बस पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में बलकसार के निकट खाई में गिर गई। वाहन में 40 यात्री सवार थे।

चकवाल आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता के अनुसार, बस का एक टायर फट जाने के बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गया और खाई में गिर गया।

चकवाल जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण (डीएचए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सईद अख्तर ने एक बयान में कहा, ‘‘दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।’

आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में बस चालक भी शामिल है।

घायलों को चकवाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments