scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशन्यूजीलैंड की PM जैसिंडा अर्डर्न ने कोरोना के चलते टाल दी अपनी शादी, लगाए देश में कड़े प्रतिबंध

न्यूजीलैंड की PM जैसिंडा अर्डर्न ने कोरोना के चलते टाल दी अपनी शादी, लगाए देश में कड़े प्रतिबंध

जैसिंडा साल 2017 में 37 साल की उम्र में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनी थीं. पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने सत्ता में फिर वापसी की. उन्होंने अपनी लेबर पार्टी को सबसे बड़ी चुनावी जीत दिलाई.

Text Size:

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड में ओमीक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच देश की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने जानकारी दी कि उन्होंने अपनी शादी रद्द कर दी है. जैसिंडा ने पिछले दिनों कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच देश में नए और सख्त प्रतिबंध भी लगाए.

इस समय पूरी दुनिया कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप से जूझ रही है.

जैसिंडा अर्डर्न ने टाली शादी 

जैसिंडा अर्डर्न की शादी 23 जनवरी को होनी थी, लेकिन ओमीक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों और कोरोना के खतरे को देखते हुए उन्होंने खुद की शादी टाल दी और लोगों को कोरोना से सावधान रहने के लिए प्रेरित किया.

मीडिया से बातचीत के दौरान रविवार को जैसिंडा अर्डर्न ने कहा, ‘मैं फ़िलहाल शादी टाल रही हूं, नए प्रतिबंधो में शादी जैसे समारोहों में वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी. समारोह में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे.’

अर्डर्न ने कहा, ‘मैं न्यूजीलैंड के उन लोगों में शामिल हो गई हूं, जिन्हें महामारी के परिणामस्वरूप ऐसा करना पड़ा है.’

‘रेड सेटिंग’

जैसिंडा अर्डर्न ने कोरोनावायरस से बचने के लिए कड़े प्रतिबंध की घोषणा की.

न्यूजीलैंड में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए रंग आधारित नीति के तहत सोमवार से ‘रेड सेटिंग’ प्रभावी कर दिया गया है. जिसके तहत मास्क पहनने की जरूरत और सभाओं/जलसों में लोगों की संख्या सीमित करने जैसे उपाय शामिल हैं.

अर्डर्न ने वेलिंगटन में संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी योजना डेल्टा स्वरूप की तरह शुरुआती दौर में ही ओमीक्रॉन के संक्रमण को रोकने की है, जिसमें हम तेजी से जांच करेंगे, संपर्क में आए लोगों का पता लगाएंगे, उन्हें अलग करेंगे ताकि ओमीक्रॉन के प्रसार को धीमा किया जा सके.’

अर्डर्न ने जोर देकर कहा कि ‘रेड’ का मतलब लॉकडाउन नहीं है. उन्होंने कहा कि कारोबार खुले रह सकते हैं और लोगों को अपने मित्रों और परिवारवालों के साथ मिलने-जुलने तथा देश में घूमने की स्वतंत्रता होगी.

न्यूजीलैंड उन देशों में शामिल हैं, जहां पर ओमीक्रॉन ने महामारी का स्वरूप नहीं लिया है, लेकिन अर्डर्न ने स्वीकार किया कि इस स्वरूप के अधिक संक्रामक होने की वजह से प्रसार को रोकना मुश्किल है.

ओमीक्रॉन के नौ मामले 

न्यूजीलैंड के एक परिवार में ओमीक्रॉन के नौ मामले सामने आए थे, जो शादी में शामिल होने के लिए शहरों के बीच यात्रा कर रहे थे. परिवार ने जिस विमान से यात्रा की उसकी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था . जिसके बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी टालने का फैसला किया .

कम उम्र में बनी थीं पीएम

साल 2017 में 37 साल की उम्र में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनी थीं. पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने सत्ता में फिर वापसी की. उन्होंने अपनी लेबर पार्टी को सबसे बड़ी चुनावी जीत दिलाई. उनके काम के तरीके को न्यूजीलैंड में काफी सराहा जाता है.

उन्होंने 2001 में कम्यूनिकेशन स्टडीज में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और अपने काम के अनुभव के लिए उन्होंने विदेश यात्रा भी की. इस दौरान उन्होंने पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के कैबिनेट कार्यालय में ढाई साल तक काम किया.

अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए, 41 वर्षीय टेलीविजन प्रजेंटर क्लार्क गेफोर्ड को डेट कर रही हैं. वह 2012 में पहली बार गेफोर्ड से मिली थीं. जैसिंडा अर्डर्न ने 2018 में बेटी को जन्म दिया. बता दें कि 03 मई, 2019 को क्लार्क और अर्डर्न ने सगाई कर ली और इस साल शादी करने की योजना बना रहे थे. जिसे अब कोविड के कारण टाल दी है.


यह भी पढ़ेंः गुड न्यूज! भारत की कोविड R वैल्यू तेजी से घटी, 13 जनवरी को 2.89 के स्तर से गिरकर पहुंची 1.30


share & View comments