scorecardresearch
Friday, 17 October, 2025
होमविदेशन्यूयॉर्क के महापौर ने दिवाली उत्सव की मेजबानी की, भारतीय समुदाय के योगदान पर प्रकाश डाला

न्यूयॉर्क के महापौर ने दिवाली उत्सव की मेजबानी की, भारतीय समुदाय के योगदान पर प्रकाश डाला

Text Size:

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 17 अक्टूबर (भाषा) न्यूयॉर्क शहर के महापौर एरिक एडम्स ने अपने आधिकारिक आवास पर एक शानदार दिवाली उत्सव की मेजबानी की, जिसमें उन्होंने भारतीय समुदाय के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और शहर के सांस्कृतिक एवं आर्थिक ताने-बाने में उनके योगदान की सराहना की।

यहां भारतीय मिशन ने बृहस्पतिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास की ओर से, उप महावाणिज्य दूत विशाल जे. हर्ष ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं और ‘‘त्योहार के प्रकाश, आशा और आनंद के चिरस्थायी संदेश’’ के बारे में बात की।

इसमें कहा गया, ‘‘महापौर ने भारतीय समुदाय का गर्मजोशी से स्वागत किया और न्यूयॉर्क के सांस्कृतिक और आर्थिक ताने-बाने में उनके योगदान की सराहना की।’’

गवर्नर कैथी होचुल ने भी फ्लशिंग, क्वींस स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में भारतीय समुदाय के साथ दिवाली उत्सव मनाया।

पेंसिल्वेनिया, कनेक्टिकट और कैलिफोर्निया जैसे राज्यों ने दिवाली को आधिकारिक अवकाश घोषित कर दिया है। न्यूयॉर्क शहर में, दिवाली पर स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments