scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशग्रीन कार्ड धारकों पर ट्रंप के एक्शन के बाद न्यूयॉर्क के अटॉर्नी ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

ग्रीन कार्ड धारकों पर ट्रंप के एक्शन के बाद न्यूयॉर्क के अटॉर्नी ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण नौकरियां गंवाने वाले अमेरिकियों के रोजगार की रक्षा करने के मकसद से आव्रजन प्रक्रिया पर 60 दिन की रोक लगाने वाले सरकारी आदेश पर बुधवार को हस्ताक्षर कर दिए.

Text Size:

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिशिया जेम्स ने आव्रजकों को ग्रीन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देते हुए कहा कि उनका सरकारी आदेश आव्रजकों को ‘बलि के बकरे’ के तौर पर इस्तेमाल करता है और हम अमेरिकियों के विश्वास के विपरीत है.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण नौकरियां गंवाने वाले अमेरिकियों के रोजगार की रक्षा करने के मकसद से आव्रजन प्रक्रिया पर 60 दिन की रोक लगाने वाले सरकारी आदेश पर बुधवार को हस्ताक्षर कर दिए.

जेम्स ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘यह घोषणा हम अमेरिकियों के विश्वास के विपरीत है और आव्रजकों को केवल बलि के बकरे के तौर पर इस्तेमाल करती है.

उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार है और वह ट्रंप को राष्ट्रपति कार्यालय से घोषणा कर कांग्रेस के अधिकार को हड़पने नहीं देगा.

उन्होंने कहा, ‘आव्रजक कोरोना वायरस से लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे हैं और आवश्यक सेवाएं मुहैया करा रहे हैं जो हमारे देश तथा अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद कर रही हैं.’

share & View comments