scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशनेतन्याहू ने लगवाया कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव का टीका, ट्रंप भी हो चुके हैं टीका लगवाने को तैयार

नेतन्याहू ने लगवाया कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव का टीका, ट्रंप भी हो चुके हैं टीका लगवाने को तैयार

नेतन्याहू कोरोनावायरस रोधी टीका लगवाने वाले अपने देश के पहले व्यक्ति हैं. इसके साथ ही वह दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं जिन्होंने यह टीका लगवाया है.

Text Size:

तेल अवीव: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया जिसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया.

नेतन्याहू कोरोनावायरस रोधी टीका लगवाने वाले अपने देश के पहले व्यक्ति हैं. इसके साथ ही वह दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं जिन्होंने यह टीका लगवाया है.

उन्होंने कहा कि वह खुद का उदाहरण पेश करने के लिए सबसे पहला टीका लगवाना चाहते थे और इसके जरिए लोगों को प्रेरित भी करना चाहते थे.

बता दें कि अभी तक कोरोना ने विश्व के कई शीर्ष नेताओं को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी अपनी चपेट में ले चुका है इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं. हालांकि पिछले दिनों उन्होंने टीका लगवाने से मना कर दिया था लेकिन व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा था कि वह टीका लगवाने को तैयार हैं.

वहीं अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के टीका लगवा लिया. पेंस की पत्नी केरन और सर्जन जनरल जर्मी एडम्स ने भी लगवाया. ट्रंप प्रशासन ने कोरोनावायरस से रोकथाम के लिए तेजी से टीके के विकास और इसके वितरण को लेकर ‘ऑपरेशन वार्प स्पीड’ की शुरुआत की थी.

गर्मी के दिनों में जोर शोर से व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में इस अभियान की घोषणा की गयी थी. पेंस ने टीका निर्माण केंद्र का दौरा करने गए और शुक्रवार सुबह उन्होंने टीका भी लगवाया था जिसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण भी किया गया.

वहीं कोरोना ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है और वो भी विश्व नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. मैक्रों के अलावा कई देशों के प्रमुख नेता इस संक्रामक रोग से संक्रमित हो चुके हैं और फिर संक्रमण को मात भी चुके हैं. अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, भारत समेत कई देशों के शीर्ष नेता इस संक्रमण से बीमार पड़ चुके हैं.

share & View comments