scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमविदेशनेपाल के उपराष्ट्रपति ने भारत के निर्वाचित उपराष्ट्रपति को बधाई दी

नेपाल के उपराष्ट्रपति ने भारत के निर्वाचित उपराष्ट्रपति को बधाई दी

Text Size:

काठमांडू, सात अगस्त (भाषा) नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नेपाल के उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन ने रविवार को बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके उपराष्ट्रपति बनने से दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूती मिलेगी ।

धनखड़ (71) शनिवार को देश के 14 वें उपराष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित घोषित किये गये थे। पुन ने उनके सफल कार्यकाल के लिये भी कामना की ।

नेपाल उपराष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, पुन ने धनखड़ को शुभकामना संदेश भेजते हुए विश्वास जताया कि उनके कार्यकाल के दौरान नेपाल और भारत के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूती मिलेगी तथा इसे विस्तारित किया जाएगा।

धनखड़ 74.36 फीसदी मत के साथ उपराष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किये गये थे । उनकी प्रतिद्वंद्वी मार्गरेट आल्वा को प्राप्त 128 मतों की अपेक्षा धनखड़ को 528 मत मिले थे ।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments