scorecardresearch
Tuesday, 14 May, 2024
होमविदेशनेपाल के राष्ट्रपति पौडेल को सीने में दर्द के बाद दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया

नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल को सीने में दर्द के बाद दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया

राष्ट्रपति के निजी सचिव के अनुसार, राष्ट्रपति को त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल (टीयूटीएच) में भर्ती कराया गया है और वह डॉक्टर की निगरानी में हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक सप्ताह के भीतर यह उनका दूसरा अस्पताल में भर्ती है.

राष्ट्रपति के निजी सचिव के अनुसार, राष्ट्रपति को त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल (टीयूटीएच) में भर्ती कराया गया है और वह डॉक्टर की निगरानी में हैं. राष्ट्रपति के निजी सचिव चिरंजीबी अधिकारी ने फोन पर एएनआई से पुष्टि करते हुए कहा, “उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद आज सुबह त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल में मनमोहन कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर एंड ट्रांसप्लांट सेंटर में भर्ती कराया गया है. उनकी स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है.”

78 वर्षीय राज्य प्रमुख को मंगलवार (13 जून) को “दिल का दौरा” पड़ने के बाद काठमांडू के शहीद गंगालाल राष्ट्रीय हृदय केंद्र में भर्ती कराया गया था. उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. जांच करने पर, डॉक्टरों ने निष्कर्ष निकाला कि राष्ट्रपति को “मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन” है, जिसे बोलचाल की भाषा में “दिल का दौरा” कहा जाता है.

शनिवार की सुबह, राष्ट्रपति को टीयूटीएच ले जाया गया, जो राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास, महाराजगंज में शीतल निवास से एक किलोमीटर से भी कम की दूरी पर 2 बजे (स्थानीय समय) पर है.

राष्ट्रपति पौडेल को बाद में सुबह 5 बजे (स्थानीय समयानुसार) मनमोहन कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर एंड ट्रांसप्लांट सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया. राष्ट्रपति के कार्यालय के एक सूत्र ने एएनआई की पुष्टि की, “वर्तमान में उन्हें सीसीयू केबिन में रखा गया है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बीमार राष्ट्रपति को पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए 19 अप्रैल को श्री एयरलाइंस की उड़ान से नई दिल्ली ले जाया गया था. वह 30 अप्रैल को वापस लौटा.


यह भी पढ़ें-बेलारूसी राष्ट्रपति के दावों पर पुतिन का मुहर: बेलारूस में रूस ने तैनात किए भारी परमाणु हथियार


 

share & View comments