scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशनेपाल की प्रधानमंत्री कार्की के पति उपचार के लिए भारत जाएंगे

नेपाल की प्रधानमंत्री कार्की के पति उपचार के लिए भारत जाएंगे

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, चार जनवरी (भाषा) नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के पति दुर्गा प्रसाद सुबेदी इलाज के लिए भारत जाएंगे। यह जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने रविवार को यहां दी। सुबेदी कई बीमारियों से पीड़ित हैं।

सुबेदी को मूत्र मार्ग में संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण बृहस्पतिवार को महाराजगंज स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. गोपाल सेधाई ने बताया कि सुबेदी का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए भारत जाने की सलाह दी है।

सुबेदी को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका हाल ही में प्रोस्टेट ऑपरेशन हुआ था।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments