काठमांडू, 15 दिसंबर (भाषा) नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने सागरमाथा राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों द्वारा जारी उस नोटिस पर आपत्ति जताई है, जिसमें वाणिज्यिक उद्देश्य से विभिन्न हेलीकॉप्टर के राष्ट्रीय उद्यान के ऊपर से उड़ान भरने को प्रतिबंधित किया गया है।
सीएएएन ने एक बयान में कहा, ‘‘ध्वनि प्रदूषण की जांच और क्षेत्र में पर्यावरण एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के नाम पर ‘माउंट एवरेस्ट’ के प्रवेश द्वार खुम्बू क्षेत्र में वाणिज्यिक हेलीकाप्टरों के उड़ान भरने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों द्वारा जारी नोटिस पर हमारा ध्यान आकर्षित किया गया है।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘उद्यान के अधिकारियों को राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हेलीकॉप्टर की उड़ान को प्रतिबंधित करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि विमान को उतरने और उड़ान भरने से जुड़ा अधिकार पूरी तरह से सीएएएन के पास है।’’
सीएएएन ने सभी हेलीकॉप्टर कंपनियों को राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में अपना परिचालन हमेशा की तरह जारी रखने का भी निर्देश दिया।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.