(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, पांच फरवरी (भाषा) नेपाल सरकार के संशोधित पर्वतारोहण नियमों के अनुसार माउंट एवरेस्ट और 8,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले अन्य पर्वत शिखरों पर एकल अभियान को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया गया है और दो पर्वतारोहियों के लिए एक पर्वतारोही गाइड का होना अनिवार्य होगा।
पर्वतारोहण नियमन में छठा संशोधन मंगलवार को नेपाल राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद लागू हो गया।
संशोधित नियमों के अनुसार 8,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वत शिखरों के लिए प्रत्येक दो पर्वतारोहियों के लिए एक ऊंचाई सहायक कर्मचारी या पर्वतारोही गाइड नियुक्त किया जाना आवश्यक है, जिसमें 8,849 मीटर ऊंचा माउंट एवरेस्ट भी शामिल है।
नेपाल राजपत्र में प्रकाशित एक नोटिस के अनुसार, अन्य पर्वतों के लिए, नियम के अनुसार प्रत्येक समूह में कम से कम एक गाइड होना आवश्यक है।
पिछले नियम के अनुसार 8,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतों पर चढ़ने वाले पर्वतारोहियों के समूह के लिए एक पर्वतारोही गाइड पर्याप्त था।
पर्यटन विभाग की निदेशक आरती नेउपाने ने कहा, ‘‘सरकार ने पर्वत पर पर्वतारोहियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गाइड का होना अनिवार्य कर दिया है।’’
उन्होंने कहा कि पर्वतारोहण से जुड़े जोखिम को कम करने के लिए यह संशोधन किया गया है।
पर्यटन कंपनी ‘इमेजिन नेपाल ट्रेक्स’ के प्रबंध निदेशक मिंगमा जी शेरपा ने कहा कि यह नया नियम बहुत पहले ही बनाया जाना चाहिए था क्योंकि इसका पर्वतीय पर्यटन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता।
हालांकि, उन्होंने कहा कि माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की रॉयल्टी में वृद्धि नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि इससे नेपाल आने वाले अभियान दल हतोत्साहित होंगे।
नेपाल सरकार ने हाल में वसंत ऋतु के दौरान 1 सितंबर से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की रॉयल्टी को प्रति व्यक्ति 11,000 डॉलर से बढ़ाकर 15,000 डॉलर कर दिया है।
संशोधित नियमों के तहत, वसंत ऋतु (मार्च-मई) में दक्षिण मार्ग से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का प्रयास करने वाले विदेशी पर्वतारोहियों के लिए रॉयल्टी शुल्क 11,000 डॉलर से बढ़ाकर 15,000 डॉलर प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। शरद ऋतु (सितंबर-नवंबर) के लिए पर्वतारोहण शुल्क 5,500 डॉलर से बढ़ाकर 7,500 डॉलर कर दिया गया है।
सर्दियों (दिसंबर-फरवरी) और मानसून (जून-अगस्त) के मौसम के लिए शुल्क 2,750 डॉलर से बढ़ाकर 3,750 डॉलर कर दिया गया है।
भाषा वैभव पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.